Blogging Niche kya hai? हाई CPC, low कंपीटेशन वाले secret niche (2024)

Niche kya hai? क्या आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं और आप ऐसा ही कोई ऑनलाइन पैसा कमाने वाले प्लेटफार्म को ढूंढ रहे हैं, तो blogging आपके लिए सबसे best platform रहेगा। Blogging में महारत हासिल करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करते हुए आगे बढ़ना होगा। जिनमें सबसे पहला चरण यह है कि आपको सही Blogging Niche का चयन करना होगा। सही Blogging Niche का चयन आपको अपने profession में कई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है।

अगर आप नहीं जानते कि Blogging Niche kya hai? तो कोई बात नहीं, आज के हमारे इस आर्टिकल में आपको blogging niche के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

 अगर आप अपने blogging profession में अनंत ऊंचाई को छूना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको अपने Blogging niche का चयन सही ढंग से करना होगा। अगर आप सही blogging niche का चयन नहीं करते हैं तो उसका result आपकी website को भुगतना पड़ता है। इसलिए आज के article में हम बात करेंगे blogging niche kya hai? सही blogging niche का चयन कैसे करें? और High cpc वाले blogging niche कौन कौन से हैं?

तो चलिए बिना समय गवाएं आज के इस post में सबसे पहले जानते हैं कि blog kya hai?

Blog kya hai? 

जो लोग blogging niche के बारे में नहीं जानते, उन्हें पहले यह जानना होगा कि blog kya hota hai? आपको बता दें कि blog एक किसी व्यक्ति की personal website होती है, जिसमें वह व्यक्ति नियमित अपना content डालता रहता है। Blog में लिखे जाने वाले लेख को blog post कहते हैं या इन्हें blog articles भी कहते हैं। Blog में आप हमेशा अपनी इच्छा से post डाल सकते हैं। Blog में सबसे last में लिखा गया article सबसे ऊपर दिखाई देता है। आपके द्वारा लिखे गए blog post को कोई भी कभी भी पढ़ सकता है वह हमेशा internet पर उपलब्ध रहता है।

प्राचीन समय में लोग अपनी hobby के हिसाब से प्रतिदिन डायरी लिखा करते थे, जिसमें वे अपनी दिनचर्या की ऐसी घटनाओं को लिखते थे, जो उन्हें रोचक तथा उनके लिए एक अनुभव प्रदान करने वाली होती थी, लेकिन धीरे-धीरे डिजिटल युग में यह कार्य ऑनलाइन होने लगा जिससे डायरी जगह blogs ने ले ली। जिससे लोग अपनी डायरी की जगह इस blogs post में प्रतिदिन अपने अनुभव को लिखने लगे।

लेकिन वर्तमान में भौतिकता के इस युग में तथा डिजिटलीकरण के दौर में लोगों ने blogging को पैसा कमाने का जरिया बना दिया। लोग blogging को को अपना profession समझने लगे हैं तथा इसके के जरिए लाखों में पैसे भी कमाते हैं। Blogging करने वाले blog आम जनता तक जानकारियां और news updates पहुंचते हैं। पाठक अपने काम की जानकारी को पढ़ते हैं और इससे bloggers को भी advertisement के जरिए पैसे मिल जाते हैं। जैसे हमारा यह sarkarschemes.in एक ब्लॉग ही है, जिसमें हम अपने पाठकों को Technology एवं Govt schemes से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराते है। इसी profession को वर्तमान में blogging कहा जाने लगा है

Blogging niche kya hai ?

ऊपर आपको blog और blogging के बारे में बताया। अब जानते हैं कि blogging niche kya hai? Blogging के बारे में तो आप जानते होंगे, लेकिन niche का अर्थ होता है topic , category या विषय। उदाहरण के तौर पर समझे तो अगर आप blog किसी एक particular topic को ध्यान में रखकर बना रहे हैं तो वह आपका blogging niche होगा। जैसे कि अगर कोई blogger अपने blog में केवल Technology से related जानकारी provide कराए, तो  technology उसका blogging niche होता है।

अगर कोई news से related जानकारी अपने blog पर share करता है तो news उनका blogging niche होता है और ठीक इसी प्रकार अगर कोई sarkari naukri से जुड़ी जानकारी आपको provide करें तो govt jobs उसका blogging niche होता है। इसी प्रकार हम अपनी website, sarkarschemes.in पर आपको technology से जुड़ी जानकारी provide करते हैं तो यहां पर technology हमारा blogging niche है। 

सरल और आसान भाषा में कहें तो एक blogger जिस विषय को लेकर अपने blog पर लोग post लिखता है उसके विषय को ही blogging niche कहा जाता है। Examples के तौर पर technology, news, shayari, motivational quotes, song lyrics, paryayvachi shabd, vilom shabd, toll free numbers आदि सभी blogging niches है।

एक अच्छी Blogging Niche क्या होती है?

एक अच्छी blogging niche वही होती है जिसमें आपको काम करने में रुचि लगती है। इसके साथ ही आप ऐसी niche का चयन करें,  जिसको internet पर search करने वालों की संख्या अच्छी खासी होनी चाहिए। आपका blogging niche भविष्य में और भी ज्यादा बढ़ने वाला हो। साथ ही इसका cpc rate भी ठीक ठाक होना चाहिए।

Blogging Niche kya hai

Blogging niche के प्रकार

सामान्य रूप से blogging niche दो प्रकार की होती है। जिन पर बड़े बड़े ब्लॉगर भी अपने blogs बनाते है। Blogging niche के निम्न दो प्रकार है —

  1. General Niche
  2. Micro Niche

#1. General niche kya hai

क्या आप भी जानना चाहते है कि General niche क्या होता है? General niche, blogging का वह प्रकार होता है, जिसमें सभी blog categories (niche) को एक ही website में समायोजित किया जाता है।

   जैसे अगर आप अपनी website में technology, fitness, food, travel, fashion आदि दो या दो से अधिक category पर blog बनाते हैं तो आपका blog एक General Niche प्रकार का blog होगा। 

#2. Micro Niche kya hai

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Micro niche क्या होता है? Micro niche, blogging का वह प्रकार होता है जिसमें आप किसी एक ही विषय से related article अपनी website पर डालते है। 

जैसे अगर आपकी वेबसाइट पर आप केवल fitness से related post ही लिखते है तो यहां fitness आपके blog का micro niche होगा। 

नीचे आपको कुछ micro niche website के ideas दिए गए हैं —

  • Fitness blog 
  • Food blog
  • Travel blog 
  • Blogging blog 
  • Fashion blog
  • Sarkari naukri blog
  • Lifestyle blog
  • Stock market blog 
  • Election News blog 

अपने लिए Best Blog Niche कैसे चुनें?

आज के समय के कई ऐसे युवा है जो किसी और blogger के blog पर आ रहे traffic को देख कर वैसा ही अपना ब्लॉग बना देते है, या किसी ब्लॉग की cpc rate को देखकर उसी जैसा blog बनाते हैं, लेकिन कुछ समय बाद सफलता नहीं मिलने पर वे blogging करना छोड़ देते है। इसका मुख्य कारण यह होता है कि वे अपने लिए सही blogging niche का चयन नहीं करते हैं। नीचे मैं आपको बताऊंगा कि अपने लिए best blogging niche का selection करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

अपने लिए एक proper blogging niche के selection के लिए आपको निम्न पांच steps को follow करना होगा…

#1.Your Interest

आपको एक ऐसे blogging niche का चयन करना होगा, जिसमें आप रुचि रखते हैं। अगर आपको traveling करना अच्छा लगता है तो आप traveling को अपना blogging niche बना सकते है। और आप खाना अच्छी तरह बना सकते है तो आप food recipes को अपना blogging का niche बना सकते है। इसलिए blogging नीचे का चयन करने से पहले आपको अपनी रुचि को ध्यान में रखना है।

#2. Search volume in a Month

रुचि के बाद Blogging niche का चयन करते वक्त आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आप जिस niche का चयन कर रहे हैं उसे monthly कितने लोग search करते है। अगर monthly अच्छा खासा search volume हो तो ही आप उस niche का चयन करें। 

#3. CPC (cost per click)

Blogging niche के selection के अगले चरण में आपको अपने blogging niche के cpc rate को भी चेक करना है।  कहीं ऐसा न हो कि आपका search volume तो अच्छा हो, पर cpc rate बिल्कुल ना के बराबर हो तो आप अपने ब्लॉग पर कितना भी ट्रैफिक पर पर आपकी इनकम बहुत ही कम होगी। इसलिए high cpc rate वाले blogging niche का चयन करना है।

#4. Niche’s future

Blogging नीचे का चयन करते वक्त आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आपके blogging niche की future में कितनी demand है। अगर आपके blog को future में कोई भी search भी करने वाला है तो आप उस blogging niche को select करने से परहेज करें।

किसी भी blog niche का future चेक करने के लिए आप किसी भी टूल का use ले सकते है। कई सारे tool free में भी availeble है, आप Google trends का उपयोग कर सकते है, यह बिल्कुल फ्री है और google का ही tool है।

#5. Blog competition

Blogging niche के चयन के अंतिम चरण में आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा की आपके blogging niche पर पहले से कितने blogs बने हुए हैं, अगर आपके blogging niche में पहले से ही blogs की भरमार लगी पड़ी है तो इतने सारे blogs के बीच आपका ब्लॉग ऊपर भी आ पाएगा। जैसे शायरी, motivational quotes, toll free number, आदि blogs niche में पहले से ही कही blogs बने हुए हैं, इसलिए इन blogging niche को चयन करने से बचे। 

इस प्रकार आप अपने लिए एक blogging niche का चयन करते समय ऊपर बताए गए सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर niche का चयन करें। 

Niche kya hai?

आज के blog में हमने जाना कि Blog kya haiblogging niche kya hota hai? Niche kya hai? Blogging niche कितने प्रकार का होता है? अपने लिए Best Blog Niche कैसे चुनें? आदि सभी बिंदुओं के बारे में जाना । इसके साथ ही यह भी जाना की एक blogging niche का चयन करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित हुई होगी। 

अब हमें उम्मीद है कि आपको यह समझ में आ गया होगा कि blogging niche kya hai…। अगर आपके मन में अभी भी blogging niche को लेकर कोई भी सवाल हो तो हमें comment box में अपना सवाल पूछ सकते हैं, उत्तर देकर हमें खुशी होगी।

धन्यवाद 🙏🙏

Leave a Comment