(Semrush kya hai)वर्तमान के डिजिटल युग में हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना चाहता है। लेकिन हर कोई नौकर बनने के घर में ब्लॉगिंग की दुनिया में compitation बहुत बढ़ गया है। अगर कोई सक्सेस फूल चाहे तो उसके लिए हार्ड वर्क करना बहुत ही जरूरी है।
यदि आप ब्लॉगिंग को बिना रिसर्च किए हुए आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपके लिए आगे बढ़ने की संभावना है बहुत कम हो जाती है।
अगर आप blogging शुरू करते हैं तो उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है अपने blog के लिए keyword खोजना तथा उसकी proper research करना। जिस article पर पोस्ट लिख रहे हैं उस topic के बारे में proper आपको जानकारी होनी चाहिए तो ही आपकी blog पोस्ट google के SERPs में top पर रैंक होगी।
successfull blogger अपने blog पर post लिखने के लिए topic की proper research करते हैं, उस topic से related रैंकिंग keyword ढूंढते हैं।keyword research के लिए सभी ब्लॉगर keyword research tool का इस्तेमाल करते हैं।
अधिकांश blogger, keyword research करने के लिए semrush tool का उपयोग करते है। आप नहीं जानते हैं कि keyword research tool क्या होते हैं? आप नहीं जानते हैं कि semrush kya hai, तो आप बहुत ही सही पोस्ट पर आए हैं। आज के आर्टिकल में हम जानेंगे क्या है semrush कैसे use करें। Semrush tool से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस पोस्ट के लास्ट तक बन रहे।
semrush kya hai
SEMRush एक प्रकार का seo टूल है, जो कि deep analysis करने में काम आता है। अगर आप एक ब्लॉगर है तो यह tool आपके website या blog के competitor को खोजने में, आपके blog post के लिए टॉप रैंकिंग keyword की research करने में, अपने blog के content को search engine के अनुसार optimize karne में मदद करता है।
अगर आप digital marketing में काम करते है तो आप अपनी product को google search में सबसे top में लाने के लिए इसका use कर सकते है। इसके जरिए आप गूगल ads को भी रन कर सकते है।
Semrush seo tool का इस्तेमाल करते हुए आप अपने blog का on page तथा off page, दोनों तरीकों से seo कर सकते है।
SEMRush tool के features
Semrush टूल का अधिकांश उपयोग ब्लॉगर अपनी वेबसाइट या blog को रैंक करने के लिए करते हैं। Semrush tool में कई सारे features आते है जिनका उपयोग करते हुए आप अपने blog या website को गूगल में top में रैंक करवा सकते है। नीचे आपको semrush के features बताए जा रहे हैं –
1. Semrush keyword magic tool
Keyword research करने का सबसे अच्छा tool है इस tool के माध्यम से आप किसी भी keyword का search volume, keyword difficulty तथा cpc को जान सकते है। इस tool की मदद से आप किसी एक टॉपिक के लिए profitable keyword को ढूंढकर apne article को रैंक करवा सकते है।
उदाहरण के लिए हम एक टॉपिक snowboards का semrush tool में analysis करते हैं, जिसे आप नीचे फोटो के माध्यम से भी देख सकते हैं। आपको इस topic से related, top ranking keyword भी मिल जाते है। Keyword से रिलेटेड top question keyword भी मिलते हैं, जिनको आप अपने आर्टिकल्स में use करते हुए उसे गूगल में रैंक करवा सकते हैं।
2. Competitive Research
आप semrush tool का इस्तेमाल करते हुए आपके keyword पर top Competitor को खोज सकते है। उन competitor के articles को read करके आप अपने ब्लॉग पर सबसे अच्छा article लिख सकते है, जिससे आप अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक करवा सकते है।
Semrush Competitive Research tool का इस्तेमाल करते हुए आप, अपने ब्लॉग के competitive blog को भी खोज सकते है, उस ब्लॉग पर monthly traffic क्या है, कौन कौन से keyword उस ब्लॉग पर रैंक कर रहे है, कौनसी country का traffic आ रहा है आदि सभी जानकारियां आप इसके जरिए प्राप्त कर सकते हैं।
Bloggers द्वारा semrush Competitive Research tool का इस्तेमाल बहुत ही अधिक किया जाता है, तथा इसकी सहायता से वह अपने ब्लॉग को रैंक करवाते हैं।
3. Backlink checker tool
Semrush seo tool का इस्तेमाल करते हुए आप किसी ब्लॉग की backlinks भी जान सकते हैं। आप अपनी website के लिए backlink create करके उसे रैंक भी करा सकते है । आपके competitor blog की जहां जहां backlinks बनी हुई हैं, आप अपने ब्लॉग की backlink वही पर बनाकर अपने ब्लॉग को रैंक कर सकते है।
Semrush tool की एक बात सबसे अच्छी यह tool जो भी जानकारी देता है वो जानकारी 100% सटीक होती हैं।
4. Keywords position tracking tool
SEMRush tool का इस्तेमाल करते हुए आप अपनी ब्लॉग पर कौन कौन से कीवर्ड rank कर रहे है, उन्हें जान सकते है। Rank कर रहे keyword की search engin में क्या position है उसे भी जान सकते है।
इस प्रकार का अपने blog पर rank हो रहे किसी भी keyword को track कर सकते हैं तथा उस keyword से आपके ब्लॉग पर कितना traffic आ रहा है उस भी देख सकते हैं।
5. Site Audit
Semrush tool आपको अपनी वेबसाइट को बेहतर बनाने के लिए semrush site audit tool provide करता है, यह tool आपकी वेबसाइट के लिए आवश्यक सुधार को दर्शाता हैं, आप उन pages को improv करके अपने ब्लॉग को रैंक करवा सकते है।
Site audit tool आपके blog को बेहतर बनाने के लिए उसमें आने वाले error, notice तथा warning के खिलाफ कार्रवाई करते की अनुमति भी देता है, जिससे आपकी वेबसाइट की पारदर्शिता बढ़े तथा अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक को ला सके।
6. Social media
Semrush tool में आपको social media tool मिलता है जिसकी सहायता से आप अपने blog की social media creativity को देख सकते है, social media की performance को जन सकते हैं तथा उनमें आवश्यक सुधार भी कर सकते हैं।
Semrush social media tool को उसे करते हुए आप अपने सभी social media accounts पर एक साथ कुछ भी पोस्ट कर सकते है तथा उस पोस्ट की performence को भी जान सकते हैं तथा साथ ही बताए गए सुझावों को फॉलो करके उन्हे बेहतर भी बना सकते हैं।
Semrush Dashboard
ऊपर आपको semrush के कई सारे features के बारे में बताया गया है। ये वे features है जिनका उपयोग हर कोई ब्लॉगर अपने blog को rank करने के लिए करता है। लेकिन semrush seo tool इनके अलावा भी बहुत features provide करता है, जिनके उपयोग से आप अपने ब्लॉग को रैंक कराकर, ज्यादा traffic को प्राप्त कर सकते हैं।
आज के article में हमने जाना कि semrush kya hai, semrush tool kya hai, semrush tool को कैसे चलाते हैं, semrush tool में कौन कौन से features है, semrush tool से blog को rank कैसे करें, semrush tool से backlink कैसे बनाएं, semrush tool से अपने competitor को कैसे ढूंढे, semrush tool से blog के ranking keyword कैसे जाने, semrush tool से ब्लॉग पर traffic कैसे बढ़ाएं। इन सभी सवालों के बारे में ऊपर विस्तार से जानकारी दी गई है।
अब हमें उम्मीद है कि आपको यह समझ में आ गया होगा कि semrush kya hai…। अगर आपके मन में अभी भी semrush को लेकर कोई भी सवाल हो तो आप हमें comment box में अपना सवाल पूछ सकते हैं, उत्तर देकर हमें खुशी होगी।