(Ysense se paise kaise kamaye)परिवर्तन संसार का नियम है। यह लाइन वर्तमान के समय पर एकदम सही बैठती हैं। वर्तमान नवाचार के युग में हर कोई अपना काम धंधा डिजिटल करना चाहता है,, हर कोई ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है। युवा, ऑनलाइन पैसा कमाने के कई विकल्प खोज रहा है। कैसे कम समय देकर ऑनलाइन अधिक पैसे कमाए जा सके, इस हेतु कई घंटे बर्बाद कर देता है। अगर आप भी इसी तरह इंटरनेट पर कई घंटे बर्बाद कर देते है, तो हम आपके लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म लेकर आए हैं। इस प्लेटफार्म पर आप बहुत ही कम समय में अधिक पैसे कमा सकते है। इस प्लेटफार्म का नाम है Ysense।
Ysense se paise kaise kamaye?
Ysense एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस आप कम समय में ही, कुछ पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर देकर, कुछ वीडियो देखकर, या उसे अपने दोस्तो को भेजकर भी आप पैसे कमा सकते है। Ysense एक ग्लोबल प्लेटफार्म है। जिसके माध्यम से किसी भी देश का निवासी घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकता है ।
Ysense प्लेटफार्म के माध्यम से कोई भी बहुत कम एफर्ट्स लगा कर अच्छी खासी earning कर सकता है। Ysense प्लेटफार्म पर विभिन्न तरीकों से पैसे कमाए जा सकते है। इस प्लेटफार्म पर कुछ सर्वेक्षण में हिस्सा लेकर पैसा कमाना सबसे अच्छा तरीका है। इसके अलावा कुछ ऑफर में शामिल होकर, कुछ ऐड विडियोज देखकर तथा इस प्लेटफार्म को अपने दोस्तो को भेज कर रेफर एंड अर्न के जरिए पैसे कमाए जा सकते हैं।
Ysense क्या है?
डिजिटल नवाचार के वर्तमान दौर में हर कोई ऑनलाइन पैसा कमा रहा है, कमाना सीख रहा है, सीखने की कोशिश कर रहा है या कोई ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए, इसमें प्रतिदिन कई घंटे खर्च कर देता है। Ysense भी एक ऐसा ही प्लेटफार्म है जो इस तरह के लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है। Ysense ज्यादातर उन नौसिखिये के लिए अधिक फायदेमंद साबित होता है जो ऐसे ही किसी अच्छे प्लेटफार्म की तलाश में हमेशा अपने कुछ घंटे बर्बाद कर देते है।
Ysense एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर विभिन्न कंपनियां आती है जो अपना प्रोडक्ट एडवर्टाइज करती है, उसकी ऐड देखने पर , उनका एप डाउनलोड करने पर, वेबसाइट खोलने पर आदि में पैसे मिलते है।
Ysense में विभिन्न कंपनियां सर्वेक्षण करती है उस सर्वेक्षण में शामिल उनके द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देना होता है , उन जवाब के आधार पर पैसे मिलते हैं। सर्वेक्षण में पूछे जाने वाले सवाल , आम तौर पर सामान्य ज्ञान तथा व्यक्ति के जीवन व दैनिक जीवन से जुड़े होते है। इसलिए आज के ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे कि Ysense se paise kaise kamaye?
(ysense se paise kaise kamaye)
Ysense में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Ysense एक globle प्लेटफॉर्म है जो सभी जगह आसानी से उपलब्ध है । Ysense में पैसे कमाने के लिए वेबसाइट तथा एप्लीकेशन दोनों प्लेटफार्म है। यह दोनो गूगल पर अवेलेबल है। इसके app को आप Google PlayStore से डाउनलोड कर सकते है। Ysense एप में रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान प्रोसेस है। Ysense se paise kaise kamaye? टॉपिक के अगले चरण में हम ysense app में रजिस्ट्रेशन कैसे करें उसके बारे में जानेंगे। अगर आप भी इच्छुक हैं तो आप निचे दिए गए steps का अनुसरण करके Ysense app के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- सबसे पहले आपको Google Play Store से Ysense का App डाउनलोड करना होगा। ऐप को open करके जो जो परमिशन आपसे मांगी जाती हैं, उसे दे दें।
- अब आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है। आप रजिस्ट्रेशन अपना ईमेल एड्रेस या फेसबुक अकाउंट से कर सकते है।
- अगर आप ईमेल एड्रेस से रजिस्ट्रेशन करते हैं तो अपनी ईमेल पता तथा नए पासवर्ड लिखने है। जिसके बाद आपके gmail पर एक ईमेल वेरिफिकेशन लिंक जायेगा।
- उस लिंक पर क्लिक करके अपनी ईमेल पता को सत्यापित करना है।
- इसके बाद आपसे आपके बारे कुछ सामान्य जानकारी मांगी जाएगी। आपका नाम, उम्र, लिंग आदि।
- प्रोफाइल बनने के बाद , पैसे बनने के बाद आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज मांगे जा सकते है जैसे कि आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ आदि दस्तावेज।
- अब Ysense में अकाउंट बन गया है। आप अपने पसंदीदा सर्वे में भाग लेकर और टास्क को complete करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
🔺 Upstox से पैसे कैसे कमाए? Free कोर्स अभी प्राप्त करें…
Ysense से पैसे कमाने के तरीके?
आइए जानते है कि Ysense ऐप में वे ऐसे कौन कौन से फीचर है जिनका उपयोग करते हुए आप पैसे कमा सकते हैं। वैसे तो Ysense App में पैसे कमाने के कई विकल्प है लेकिन जो विकल्प सबसे कम समय में अधिक पैसे दे तथा आसान हो, कुछ ऐसे ही तरीके आपको बता रहे है।
Survey में भाग लेकर
Ysense app सबसे कम समय में आपको अधिक पैसा कमाने के विकल्प देता है। Ysense app में आप सर्वे में भाग लेकर के पैसे कमा सकते है । सर्वे में आपको कुछ सामान्य प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके उत्तर देकर आप पैसे कमा सकते हैं।
सर्वे में पूछे जाने वाले प्रश्न बहुत ही सामान्य प्रश्न होते हैं जो कि आपके जीवन से जुड़े होते हैं जैसे कि आपका नाम क्या है, आपने कहां तक पढ़ाई की है, आपकी इनकम कितनी है, इनकम का सोर्स क्या है ऐसे कुछ सामान्य प्रश्न पूछे जाते हैं। इन सामान्य प्रश्नों का उत्तर देकर आप आसानी से survey को पूरा कर सकते हैं।
किसी एक सर्वे को पूरा करने पर आपको अधिकतम एक हज़ार रुपए मिलते हैं। इनमें कुछ सर्वे फ्री भी होते हैं ज्यादा कुछ सर्वे paid भी होते हैं । Paid सर्वे में भाग लेने के लिए कुछ पैसे पहले देने पड़ते हैं तथा उसके बाद और सर्वे में पूछे जाने वाले प्रश्नों का जवाब दे सकते हैं।
सर्वे में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर के आधार पर ही आपको पैसे दिए जाते हैं आपका उत्तर जितना यथा उचित होगा उतना ही अधिक पैसे आपको मिलेंगे।
Cash offers के द्वारा
Ysense app में आपके द्वारा नियमित शेड्यूल पर प्रतिदिन किए जाने वाले कार्यों को के आधार पर Ysense आपको कैश ऑफर के माध्यम से पैसे कमाने का विकल्प भी देता है। नियमित शेड्यूल पर टास्क पूरा करने पर Ysense के द्वारा नगद ऑफर दिए जाते हैं आप इन नगद ऑफर को जीत करके भी पैसा कमा सकते हैं। नगद ऑफर को जीतने के लिए आपको Ysense द्वारा दिए गए टास्क को दिए गए शेड्यूल में ही पूरा करना होता है। नगर ऑफर के अंतर्गत आपको वीडियो देखना, प्रोडक्ट रिव्यू करना, वेबसाइट देखना, प्रोडक्ट बेचना आदि कार्य दिए जाते हैं।
Task पूरा करके
Ysense के द्वारा कुछ टाक दिए जाते हैं जिन टास्क को कंप्लीट करके आप पैसा कमा सकते हैं। इन टास्क में किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है, उसे रजिस्टर करना, किसी वेबसाइट को ओपन करना तथा उसमें साइन अप करना या किसी एडवर्टाइज वीडियो को देखना आदि कार्य दिए जाते हैं इन कार्यों को पूरा करने पर Ysense app द्वारा आपको पैसे दिए जाते हैं।
Ysense App में दिए गए पास किसी एक टास्क को पूरा करने पर आपको $0.60 से लेकर $0.80 तक पैसे मिलते हैं। किसी एक टास्क को पूरा करने में अधिकतम 5 मिनट का समय लगता है। आप ऐसे कई टास्क पूरा करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
(ysense se paise kaise kamaye)
Refer and earn के जरिए कमाए
Ysense अपने यूजर को रेफरल के माध्यम से भी पैसे कमाने का ऑफर देता है इस माध्यम में यूजर्स अपने किसी दोस्त को इस अप का सुझाव दे करके पैसे कमा सकता है।
आपके द्वारा जोड़ के दोस्त प्रतिदिन सर्वे में भाग लेकर जितना भी पैसा कमाएंगे उसका 20% कमीशन आपको मिलेगा।
अगर आप बिना काम किए, केवल रेफर के माध्यम से ही पैसे कमाना चाहते हैं और अधिक कमीशन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपने 100 मित्रों को रेफरल के माध्यम से इस ऐप में जोड़ना होगा जिससे कि आपका कमीशन 20% से बढ़कर के 30% हो जाएगा।
अब आपका प्रत्येक दोस्त प्रतिदिन सर्वे में हिस्सा लेकर के $1 भी कमाता हैं तो 100 दोस्तों को मिला करके $100 हो जाएगा, जिसका 30% कमीशन आपको मिलेगा जो कि $30 होता है जिसे अगर भारतीय मुद्रा में परिवर्तित करें तो करीबन ₹2400 के आसपास होता है। इस प्रकार आपको प्रतिदिन ₹2400 बिना किसी काम के passive income की तरह मिलते रहेंगे।
Ysense App में से पैसे कैसे निकालें
Ysense se paise kaise kamaye? टॉपिक के अगले चरण में अब हम बात करेंगे की लाइसेंस से पैसे को अपने अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें। हर किसी का यह सामान्य सवाल होता है कि Ysense App में हम पैसे कमा तो लेते हैं लेकिन इन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में कैसे विड्रोल करें क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय ऐप है इसमें भारतीय पेमेंट गेटवे नहीं होता है।
कमाए गए पैसों को निकालने को लेकर आप बिल्कुल भी चिन्तित मत होइए, पैसे निकालने के कई पेमेंट गेटवे उपलब्ध हैं।
Ysense app में कमाए गए पैसों को withdraw करने के लिए आप Payoneer, PayPal, Skrill आदि पेमेंट गेटवे का उपयोग कर सकते है। इन ऐप से आप कम से कम $10 तक पैसे निकाल सकते है। कमाए हुए पैसों को आप Amazon Gift Card के रूप में भी निकाल सकते है।
Ysense se paise kaise kamaye? इस आर्टिकल में हमने ysense ऐप से पैसे कमाने के बारे में जानकारी दी है। जिसमें हमने आपको ऐप में रजिस्टर करने से लेकर के पैसे कमाने के तरीके, शॉर्ट टिप्स तथा कमाए हुए पैसों को कैसे अपने अकाउंट में भेजना है आदि जानकारियां उपलब्ध कराई है। आशा करते है आप इस जानकारी के माध्यम से अच्छी खासी passive income generate करना सीख जायेंगे।
आज के article में हमने जाना कि ysense kya hai? Ysense se paise kaise kamaye? तथा Ysense se paise kamane के तरीकों के बारे में जाना। अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित हुई हो तो इस आर्टिकल को अपने सबसे अच्छे दोस्त को भी साझा करें ताकि आपका दोस्त भी आपकी तरह पैसे कमाने लगे।
Ysense se paise kaise kamaye? टॉपिक से जुड़े कुछ FAQ
Ysense App में register कैसे करें?
Ysense ऐप में रजिस्टर करने के लिए आपको ysense ऐप को प्ले स्टोर से download करके open करना है तथा जो जो जानकारी आपकी मांगी जाती हैं उसे भरकर सबमिट पर क्लिक करें। विस्तार से जानकारी आर्टिकल में उपर दिखाई गई है।
क्या ysense app वास्तव में पैसे देता है?
हां, ysense ऐप अपने यूजर को पैसे कमाने के विकल्प देता है,, ysense app में कुछ टास्क होते हैं जिन्हें पूरा करके कोई भी व्यक्ति पैसे कमा सकता है।
Ysense se paise kaise kamaye?
Ysense से पैसे कमाने के लिए आपको ऐप में दिए गए survey में हिस्सा लेकर उनमें पूछे जाने वाले सामान्य सवालों के जवाब देकर,, विज्ञापन के वीडियो देखकर, refer and earn के जरिए आप पैसे कमा सकते हैं।