हमारे देश मे टेलीविजन के माध्यम से मनोरंजन के कई comedy show चलते रहते हैं। इनमें से एक है the kapil sharma show । इस show को कोन नही जानता होगा, बच्चो से लेकर बूढ़े भी इसे देखना पसंद करते है। प्रतिदिन नए नए सेलिब्रिटी आते है। सामने ऑडियंस बैठी रहती हैं जो हमेशा नई ऑडियंस बैठी होती हैं। ये ऑडियंस कोई ख़ास लोग नहीं होते है , यह सामान्य लोग होते है ।
इस शो के फैंस के मन में यह सवाल हमेशा रहता है कि हम Kapil Sharma show me kaise jaye? आज के इस आर्टिकल में इस टॉपिक पर विस्तार से चर्चा की है। आप इसे ध्यान से पढ़े , जिससे आपके “कपिल शर्मा शो में कैसे जाए” प्रश्न का उत्तर आपको मिल जाए
The Kapil Sharma show ticket price 2024
जब आप कपिल शर्मा शो में जातें है तो अंदर जाते ही आपको इस शो की टीम आपको हाथ में एक रबड़ बैंड पहना देते हैं, ताकि टीम को यह पता रहे की ये कोई खास लोग भी ही , यह ऑडियंस है। शो में आए मेहमानों को ऑडियंस द्वारा जो प्रश्न पूछे जाते है, वे प्रश्न इस शो की टीम द्वारा ही ऑडियंस को दिए जाते है। टीम पहले सभी ऑडियंस को बिठाती हैं फिर उन्हे प्रश्न पूछे जाते हैं फिर जो सबसे best answer देता है, उसे show की team सिलेक्ट करती है।बाकी की audince को टीम बाहर बैठने के लिए कहती हैं। जब भी शो शुरू होता है तब ऑडियंस को अंदर बुलाया जाता है।
शो में सामने बैठी ऑडियंस के बैठने का Arrangements टीम ही उनके कपड़ों के कलर के अनुसार करती हैं। आपको बता दे कि शो में आने वाले guest के लिए shooting के दौरान एक ब्रेक होता है लेकिन ऑडियंस के लिए को भी ब्रेक नहीं होता हैं।
शो में बैठने वाली ऑडियंस अपने साथ फोन नहीं ले जा सकती है । उन्हे फोन बाहर ही रखवा दिया जाता है ताकि कोई शूटिंग करते हुए का वीडियो या फोटो नहीं ले सके। जब भी शो की शूटिंग पूरी हो जाती है, तब ऑडियंस के पास से रबड़ बैंड वापस ले लिया जाता है।
कपिल शर्मा शो में कैसे जाये / Kapil Sharma show me kaise jaye
अब बात करते है कि कपिल शर्मा शो में कैसे जाएं ? क्या आप नही जाना चाहते हैं the Kapil Sharma show में? अगर आप भी kapil sharma show में ऑडियंस के रूप जाना चाहते है तो आज का हमारा आर्टिकल Kapil Sharma show me kaise jaye टॉपिक को लेकर है। आप, कपिल शर्मा शो में कैसे जाए से संबंधित नीचे दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो कर सकते हैं.
1. Coordinator के पास जाकर
यदि आप कपिल शर्मा शो में जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले mumbai आना पड़ेगा। यहां आकर आपको दादा साहेब फाल्के फ़िल्म सिटी जाना होगा। यह मुंबई के Goregaon में स्थित है,, आप यहां Google Map की सहायता से जा सकते है।यहां जाकर आपको kapil sharma show के Coordinator से के पास जाना पड़ेगा,, दरअसल Coordinator, जिसके पास इस शो को संभालने की जिम्मेदारी होती हैं । यह आपको show में जाने की अनुमति देता हैं। अगर आपको किसी वजह से show में जाने की अनुमति नहीं मिलती है तो आप इससे पूछ सकते है कि अगली shooting की तारीख़ को है ,, आप उस दिन जाकर शो में एंट्री ले सकते है।
2. Dhansoo app में रजिस्ट्रेशन करके
अगर आप कपिल शर्मा के फैन है और आप कपिल शर्मा शो में जाना चाहते है तो आपको Dhansoo App पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। दरअसल Dhansoo Talent App एक ऐसी App है जो टीवी शो को ऑडियंस प्रोवाइड करवाती है। Dhansoo App के माध्यम से कोई भी आम व्यक्ति भी कपिल शर्मा शो में जा सकता है।Dhansoo App को आप Google Play store से डाउनलोड कर सकते है।
3. Social Media के द्वारा
अगर आप कपिल शर्मा को social media पर फ़ॉलो करते हैं तो आप वहा से भी कपिल शर्मा से रिक्वेस्ट करके शो में एंट्री कर सकते है। अगर आप kapil sharma show के किसी क्रू मेंबर्स या किसी starcast को पहचानते हैं तो आप उनसे भी कॉन्टैक्ट करके बिना कोई फीस दिए कपिल शर्मा शो में जा सकते है।
कपिल शर्मा शो टिकट बुकिंग
कपिल शर्मा शो में जाने के लिए show ऑनर द्वारा किसी भी प्रकार की टिकट बुक नहीं की जाती है। इस शो में जाने के लिए आपको आपको मुंबई में दादा साहब फाल्के फिल्म सिटी में गोरेगांव ईस्ट में आपको , जहां पर show का आयोजन किया जाता है, वहां जाना होगा। वहा पर आपको कपिल शर्मा शो की टीम के माध्यम से इस शो में एंट्री मिलेगी।
Kapil sharma show me kaise jaye, kapil sharma show me jane ke liye kya karna padega, कपिल शर्मा शो टिकट रेट 2023
इसे भी पढ़ें
- 2024 में हाई CPC, low कंपीटेशन वाले secret blogging niches list
- 2024 में Ysense se paise kaise kamaye, सिर्फ 6 घंटों में पैसा ही पैसा
- PM Suryaghar Yojana 2024 : free में रूफटॉप सोलर पैनल लगवाए
कपिल शर्मा मैं जाने को लेकर ऑडियंस के मन में कई सवाल होते हैं इनमें मुख्य सवाल यह होते हैं कि
कपिल शर्मा शो में कैसे जाये , कपिल शर्मा शो में कैसे जाएं?, कपिल शर्मा शो का टिकट कितना है, कपिल शर्मा शो टिकट रेट 2024 ?, कपिल शर्मा शो टिकट बुकिंग?, कपिल शर्मा शो नंबर?, Kapil Sharma show me kaise jaye?, kapil sharma show ticket price?, कपिल शर्मा शो का मालिक कौन है? इन तमाम सवालों के जवाब आपको इसी आर्टिकल में मिल जाएंगे तो कृपया आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें आपके सारे शंकाओं का निराकरण हो जाएगा।
कपिल शर्मा शो टिकट रेट 2023
कपिल शर्मा शो टिकट रेट 2023: आपको बता दे कि कपिल शर्मा शो में जाने के लिए कोई भी फीस नहीं ली जाती हैं, यह एकदम फ्री है।इस show में जाने के लिए 1500 से 2000 के करीब लोगो की लाईन लगी रहतीं है, इन सभी को अंदर जाने का पास दिया जाता है, यदि इस दिन आपका नंबर नहीं आता है तो आप अगली बार जब भी शूटिंग होती है, उस दिन आ सकते हैं।
कपिल शर्मा शो टीवी पर कब आता है ?
Kapil sharma show को भारत के साथ साथ पूरी दुनिया में देखा जाता हैं यह Sony Liv टीवी चैनल पर प्रसारित होता है। यह शो Sony liv पर हर सप्ताह के शनिवार और रविवार को रात 9:30 पर आता है।
क्या है The Kapil Sharma Show
द कपिल शर्मा शो भारत में सोनी टीवी चैनल पर हिंदी भाषा में प्रसारित किया जाने वाला हास्य, व्यंग एवम मनोरंजन से भरपूर टीवी शो है । यह शो टीवी चैनल पर 2016 में शुरू हुआ था। इस शो के मुख्य अभिनेता कपिल शर्मा हैं। यह वही कपिल शर्मा हैं जो पहले colers tv पर कॉमेडी नाइट्स विद कपिल (comedy nights with Kapil) में अभिनेता थे। द कपिल शर्मा शो के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं। यह शो भारत साथ ही अन्य देशों में हिंदी भाषी दर्शको द्वारा बहुत ही पसंद किया जाता है ।
विकिपीडिया के अनुसार इस शो के निर्माता सलमान खान और कपिल शर्मा हैं। इस शो में गेस्ट के रूप में बड़े बड़े सेलिब्रिटी आते हैं, जो फिल्मों के हीरो, पॉलिटिशियन, खिलाड़ी, डांसर, एजुकेटर, सिंगर, कवि, न्यूज एंकर, बिजनस मैन आदि सभी आते जाते रहते है। फिल्मों के हीरो अपनी आने वाली न्यू फिल्म का प्रचार करने के लिए आते रहते है।
कपिल शर्मा शो टिकट रेट 2024 / कपिल शर्मा शो टिकट बुकिंग / kapil sharma show ticket price 2024 / the kapil sharma show ticket price mumbai / कपिल शर्मा शो में कैसे जाये। kapil sharma ticket price / कपिल शर्मा शो का टिकट कितने का है / kapil sharma show me kaise jaye / kapil sharma show ki ticket kitne ki hai / कपिल शर्मा शो टिकट रेट 2023
कपिल शर्मा शो को Sony Liv में देखें- Click Here
Dhansoo Talent App Download – Click Here
FAQ’S Kapil Sharma show me kaise jaye
कपिल शर्मा शो में कैसे जाए? (Kapil Sharma show me kaise jaye)
प्ले स्टोर से Dhansoo Talent App को download करके रजिस्ट्रेशन करना है। यहां पर रजिस्ट्रेशन करके कोई भी आम आदमी कपिल शर्मा शो में जा सकता हैं।
कपिल शर्मा शो कहां आता है?
कपिल शर्मा शो Sony Liv टीवी चैनल पर हर सप्ताह के शनिवार और रविवार को 9:30 बजे प्रसारित किया जाता हैं।
कपिल शर्मा में जाने की फ़ीस कितनी हैं? (Kapil sharma show ticket rate)
कपिल शर्मा में जाने की कोई फ़ीस नहीं हैं। यहां आप बिलकुल फ्री में जा सकते हैं।
कपिल शर्मा शो का मालिक कौन है ? (Owner of the Kapil Sharma show)
विकिपीडिया के अनुसार द कपिल शर्मा शो का मालिक कपिल शर्मा और बॉलीवुड हीरो सलमान खान है। आपको बता दे कि यह शो दोनो अभिनेताओं की सहभागिता में मिलकर चलाया जा रहा है जिसमें कपिल शर्मा मुख्य अभिनेता के रूप में होते हैं।
कपिल शर्मा शो मुंबई में कहां होता है
कपिल शर्मा शो मुंबई की दादा साहेब फाल्के फ़िल्म सिटी में होता है। यह मुंबई के Goregaon में स्थित हैं। इसका पूरा पता : Film City Road, Film City Complex, Aarey Colony, Goregaon, Mumbai, Maharashtra, 400065 हैं।
Sir hum aana chate h aapke show par
12 september 2024 ko
7 persoon