Aadhar Card Photo Change Kaise Kare: मात्र 60 सेकंड में करें आधार कार्ड की फ़ोटो चेंज

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भारत के नागरिक है तो अपनी पहचान की तौर पर बचपन में आप सभी ने आधार कार्ड बनवाया होगा लेकिन उस समय आधार कार्ड में आपका फोटो सही नहीं आया था या आप आधार सेंटर पर आधार अपडेट करवाने गई लेकिन वहां पर अधिक भीड़ होने की वजह से आपका फोटो सही नहीं आ पाया और आप अब यह जानना चाहते हैं कि घर बैठे Aadhar Card Photo Change Kaise Kare जिससे कि आपका आधार कार्ड दिखने में अच्छा लगे।

तो दोस्तों निश्चिंत रहिए आज के आर्टिकल में हम Aadhar Card Photo Change Kaise Kare के बारे में आपके संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। आधार कार्ड में फोटो चेंज करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े।

आधार कार्ड में अपनी फोटो कैसे बदलें या अपडेट कैसे करें

क्या आपने भी अपना आधार कार्ड बचपन में बनवा दिया था जिसकी वजह से आधार कार्ड में लगी बचपन की फोटो और वर्तमान की फोटो में बहुत अंतर नजर आ रहा है Aadhar Card में लगी फोटो छोटी उम्र की है, लेकिन अब आप बड़े हो गई है, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है इस आर्टिकल में आपको Aadhar Card Photo Change Kaise Kare की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।

अपने आधार कार्ड में लगी खराब फोटो को मात्र कुछ मिनटों में चेंज करने के लिए, आपको इस ब्लॉग लेख में बताई गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा

Aadhar Card Photo Update online

यदि आप भारत का नागरिक हैं तो आधार कार्ड आपके पास होना बेहद ही जरूरी है। आधार कार्ड कितना आप भारत के नागरिक नहीं माने जा सकते। आप अपने आधार कार्ड में लगी फोटो को प्रक्रिया कीजिए बदलना चाहते हैं या यह जानना चाहते हैं कि Aadhar Card Photo Change Kaise Kare तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए है। हमारे द्वारा नीचे की जानकारी के माध्यम से आप घर बैठे अपने आधार कार्ड पर लगी फोटो को अपडेट कर सकते हैं।

Aadhar Card Photo Change Kaise Kare
Aadhar Card Photo Change Kaise Kare

मोबाइल से आधार कार्ड का फोटो कैसे बदले ऑनलाइन

अगर आप भारत के नागरिक हैं और भारत सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो आधार कार्ड आपके लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा । लेकिन आपने आधार कार्ड बचपन में बनवाया था और आधार में लगी फोटो कम उम्र की होने की वजह से अभी पहचान में नहीं आती है और आप यह जानना चाहते हैं कि Aadhar Card Photo Change Kaise Kare तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आये हैं। 

आधार विभाग द्वारा आधार कार्ड के जरिए निम्न जानकारी को संग्रहित किया जाता है

  • स्वयं का नाम
  • पिता का नाम
  • Date of birth 
  • निवास पता / residential address आदि अंकित होता है। सरकर द्वारा वितरित राशन प्राप्त करने से लेकर के किसी भी बैंक में नया खाता खुलवाने तक या फिर कोई नया सिम कार्ड खरीदने तक हर जगह आधार कार्ड की आवश्यकता रहती है 

इसे भी पढ़ें

How to Change Aadhar Card Photo in Hindi

Aadhar Card Photo Change Kaise Kare आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण पहचान का सरकारी दस्तावेज होता है।  आधार कार्ड में व्यक्ति के डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक दोनों प्रकार के डाटा संग्रहित होते हैं। अगर कोई व्यक्ति अपने आधार कार्ड में दी गई जानकारी में कोई संशोधन करना चाहता है तो उसके लिए विभाग द्वारा दो तरीके‌ उपलब्ध करवाएं गए हैं जिसमें पहला है सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) के द्वारा तथा दुसरा तरिका आधार इनरोलमेंट सेंटर पर जाकर। आईए जानते हैं कि अपने आधार कार्ड में छपी फोटो को कैसे बदला जा सकता है—

 Aadhar Card Photo Change Kaise Karen

यदि आप यह सोच रहे हैं कि अपने Aadhar Card Photo Change Kaise Kare तो इसके लिए आप अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पहुंच कर आधार की जानकारी में संशोधन करवा पाएंगे। आधार अपडेट प्रक्रिया में आप फोटो के साथ साथ नाम, मोबाईल नम्बर, ईमेल एड्रेस तथा निवास स्थान में बदलाव करवा सकते है। आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए आप नीचे बताए गए बिंदुओं को फ़ॉलो करके फोटो को अपडेट कर सकते है।

  • Aadhar Card Photo update करने के लिए आपको सर्वप्रथम आधार सेवा की आधिकारिक वेबसाइट (UIDAI) पर जाना होगा तत्पश्चात् आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केन्द्र जाना होगा।
  • Uidai की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट होने पर आपको दिखाई दे रहे आधार सेक्शन पर क्लिक करना है, वहां से आपको इनरोलमेंट अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट करवा लेना है।
  • अब आप इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां को फिल करें।
  • फॉर्म को भरकर नजदीकी आधार नामांकन केंद्र या आधार सेवा केन्द्र पर उपस्थित अधिकारी को अपना फॉर्म दे और साथ ही अपनी बायोमेट्रिक पहचान जरूर करवावे।
  • इनरोलमेंट अपडेट फॉर्म को जमा करवाने के साथ ही ₹100/- भी जमा करवाने पड़ेंगे।
  • उपस्थित अधिकारी द्वारा आपको अपडेट रिकवेस्ट नंबर (URN) के साथ साथ एक आधार रशीद दी जाएगी।
  • इसी URN नंबर की सहायता से आप अपने आधार के अपडेट की स्थिति का पता लगा सकते है।

आधार कार्ड अपडेट से संबंधित महत्वपूर्ण बातें

यदि आप आधार कार्ड में फोटो अपडेट करवाना चाहते है तो उसके लिए आपको किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती हैं।Aadhar Card Photo Change Kaise Kare के लिए आपको केवल और केवल आधार कार्ड की आवश्यता होती हैं।

  • आधार कार्ड में आप किसी पुराने फोटो या कोई अन्य डिवाइस से लिए गए फ़ोटो को नहीं लगवा सकते हैं आधार सेंटर पर आपका मौके पर ही वेब कैमरा की सहायता से फोटो लिया जायेगा।
  • आधार की जानकारी को अपडेट होने में आपको 90 दिन का समय लग सकता है लेकिन सामान्य स्थिति में यह 15 से 20 दिन में अपडेट हो जाते है।
  • आधार कार्ड अपडेट पर मिली रशीद में दिए URN नंबर की सहायता से आप uidai की वेबसाइट पर विजिट करके आधार की स्टेटस जांच सकते है।
  • स्वयं सेवा अपडेट पोर्टल (SSUP) के माध्यम से घर बैठे ही आधार कार्ड में फ़ोटो को बदलने की प्रक्रिया अभी तक नहीं है।
विभाग का नामयूनिक आइडेंटिटी ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया (uidai)
टॉपिक आधार कार्ड फ़ोटो अपडेट online
Aadhar Toll free No.1947
आधार कार्ड करेक्शन फीस₹50/-
Aadhar official website uidai.gov.in
अधिक जानकारीSarkari Scheme
Aadhar Card Photo Change Kaise Kare

Aadhar card Photo Update FAQS 

आधार कार्ड मे फोटो कितने दिनों में अपडेट होती हैं?

UIDAI के अनुसार, आधार में किसी तरह का अपडेट करवाने पर उसमें 90 दिनों तक का समय लग सकता है। लेकिन आमतौर पर यह प्रक्रिया में 15 से 20 दिन का समय लगता है। 

आधार कार्ड फोटो अपडेट करवाने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत होती हैं?

Aadhar card photo update करने के लिए आपको किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं। आधार कार्ड में फोटो अपडेट के लिए आपको सिर्फ आधार कार्ड की आवश्यकता होती हैं। आप अपने नजदीकी आधार सेवा केन्द्र पर उपस्थित होकर आधार कार्ड की सहायता से उसने फोटो अपडेट करवा सकते हैं।

aadhar card update status kaise check karen?

Aadhar Card Photo Change Kaise Kare में करवाए गए अपडेट का स्टेटस को जानने के लिए आप uidai की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट होकर पता कर सकते है। जिसमे आपको रसीद में दिए गए 28 अंको के URN नंबर की सहायता से पता कर सकते है।

mobile number se aadhar card kaise nikale?

मोबाइल से आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए आप नीचे बताए गए बिंदुओं को फ़ॉलो करें –
• सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट करें
• अब यहां आधार कार्ड प्राप्त करने पर क्लिक करें
• अब आधार का विवरण जमा करें
फिर मोबाइल नंबर को कन्फर्म करें
• उसके बाद आधार को मोबाइल पर सेव करें।

Leave a Comment