क्या आपने भी social media पर कई ऐसे लोगों को देखा है जो यह कह रहे हैं कि वो ब्लॉगिंग करके लाखों में पैसे कमाते है। इसलिए आप भी जानना चाहते है कि blogging se paise kaise kamaye? जी हां, आपने बिलकुल सही देखा है, कई लोग blogging को अपना profession बनाकर हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं। इसी के जरिए उन्होंने अपनी जिंदगी बदल दी है।
क्या आप भी यह जानना चाहते हैं कि blogging se paise kaise kamaye? आपको बता दे कि आप यह सोच कर आए हैं कि blogging बहुत ही आसान है, तो ऐसा बिल्कुल ही नहीं है। Blogging में महारत हासिल करने के लिए आपके पास एक लंबा dedication और hardwork होनी चाहिए।
आज के इस article में हम जानेंगे कि blogging se paise kaise kamaye? किस तरह आप भी Blogging करके हर महीने 50 हजार से लेकर लाखों रुपए कमा सकते है? Blogging से पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके हैं? आदि सभी सवालों के जवाब आपको बताने की कोशिश करेंगे।
Blog kya hai
Blog एक personal website होती है, जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने विचार, अभिव्यक्ति, अनुभव एवं सूचनाओं को इंटरनेट के जरिए, दुनिया के तमाम कोनों में पहुंचाता है। यानी blog, इंटरनेट पर एक space होता है। इसे प्रतिदिन अपडेट किया जा सकता है। Blog लिखने वाला व्यक्ति blogger कहलाता है तथा यह कार्य blogging कहलाता है।
अगर आप भी blogging करना चाहते हैं और blogging के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आपको इन सब के बारे में जानकारी नहीं है चिंता करने की कोई बात नहीं है, आज के article के हम जानेंगे कि blogging se paise kaise kamaye? इसके लिए आप नीचे दी गई सभी बातों को एक बात ध्यान से जरूर पढ़ें।
Blogging के लिए क्या-क्या जरूरी है?
अगर आप भी blogging में रुचि रखते हैं और blogging करना चाहते हैं तो उससे पहले यह जान लेते हैं कि blogging करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है। आप इसे जानकर यह निश्चित हो जायेंगे कि आप blogging कर पाएंगे या नहीं। एक blogger को blogging के लिए निम्नलिखित सामग्री आवश्यक होती हैं।
- एक Laptop या Mobile
- लेखन की कला
- एक अच्छा internet connection
यदि आपके पास ये सामग्री पहले से उपलब्ध हैं तो आप आसानी से ब्लॉगिंग कर सकते हैं। अब हम जानते है कि एक blog पर किन किन तरीकों से पैसे कमा सकते है।
Blogging se paise kaise kamaye
Blogging के माध्यम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक blog होना चाहिए तथा आपके इस blog पर थोड़ा बहुत traffic आता होना चाहिए। अगर आपके पास यह दो चीजें हो तो आप भी blog से पैसे कमा सकते है।
नीचे आपको ब्लॉग से पैसे कमाने के 10+ तरीके बताए गए हैं। ये वे तरीके हैं जिनसे आमतौर पर blog से पैसे कमाते है।
#1. Google AdSense के द्वारा पैसे कमाये
Google adsense, google की ही ad network company है। इसके जरिए आप अपने blog पर ads show करके पैसे कमा सकते हैं। Readers द्वारा इन ads को देखने पर या क्लिक करने पर, आपका revenue generate होगा। Ads लगाने के लिए आपका blog Google adsense से monetize करना होगा।
अगर आप अपने blog को google adsense से monetize करवाना चाहते हैं, तो इस लेख को जरूर पढ़ें।
…….internal linking……..
#2. Affiliate marketing के जरिए पैसे कमाए
अगर आप blogging को as a profession लेना चाहते हैं और इससे लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो आप Affiliate marketing के विकल्प का चयन कीजिए। Affiliate marketing के जरिए आप अपने blog से हर महीने लाखों रुपए कमा सकते है।
आप अपने blog पर किसी affiliate product को show करके नीचे उसकी link दे सकते हैं। अगर blog पर visit करने वाला व्यक्ति आपके द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके उस product को perching करता है तो उसका कमीशन आपको मिलता है, जिसके जरिए आपका revenue generate होगा।
#3. Adsterra के द्वारा पैसे कमाए
Blogging से पैसे कमाने के लिए adsterra भी अच्छा विकल्प है। जिस प्रकार google adsense में अपने blog को verify करके, ads लगाकर पैसे कमाए जाते हैं, ठीक उसी प्रकार adsterra के द्वारा भी आप ads show करके पैसे कमा सकते हैं।
Adsterra में blog को approval कराने के लिए आपको कोई wait नहीं करना पड़ता है। Adsterra में apply करने के बाद, लगभग एक घंटे के भीतर आपका blog monetize हो जाता है और आप blog बनाने के पहले दिन से ही पैसे कमा सकते हैं।
#4. Sponsor Post के द्वारा पैसे कमाये
जिस प्रकार आपने यूट्यूब पर कई सारे sponsored videos या promoted videos देखे होंगे, जिसमें किसी अन्य के product या किसी platform का प्रचार करते हैं और जिसके माध्यम से पैसा कमाते हैं। ठीक उसी प्रकार जब आपका blog फेमस हो जाए, अच्छा खासा ट्रैफिक आना शुरू हो जाए, तब आप इस प्रकार के sponsored post अपने blog पर लिख कर पैसा कमा सकते हैं।
#5. E-book sell करके पैसे कमाए
इस digital युग के दौर में हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन पढ़ने लगा है। Student’s और learners भी किताबों को online पढने लगा है यदि आप या आपका मित्र किताब लिखते हैं तो आप उसे अपने blog पर बेच सकते हैं और उसके जरिए पैसे कमा सकते है ।
#6. Course बेचकर पैसे कमाए
आज कल कोई भी व्यक्ति किसी field में महारत हासिल करके, उस field में दूसरों को success होने के course sell kar रहे है। अगर आप भी किसी विषय में रुचि रखते हैं और उसे अच्छे तरीके से explained कर सकते हैं तो अपना स्वयं का course बनाकर, अपने blog के जरिए बेच कर पैसे कमा सकते है।
#7. Guest Post के द्वारा पैसे कमाए
जब आपका blog पर अच्छा खासा traffic आने लगे और आपका blog, google में top में रैंक होने लगे तो आपके blog की page authority और domain authority अच्छी हो जाएगी, उसके बाद आपके पास कई ऐसे ब्लॉगर massage आने लगेंगे, जो आपसे guest post लिखवाना चाहेंगे। Guest post से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं, जिससे उन्हें high qulity की backlinks प्राप्त होगी।
#9. Physical Product बेचकर पैसे कमाये
Google SERPs में top में रैंक के बाद आपके blog की catagory से संबंधित ऐसे कई लोगों के massaga आएंगे, जो आपके blog के जरिये अपने किसी product को बेचना चाहते होंगे, तो अपने blog के जरिए उसे बेचकर भी उसका अच्छा खासा revenue का प्रतिशत प्राप्त कर सकते हैं।
#10. Ads Space के जरिए पैसे कमाये
किसी भी ad network company से पैसे कमाने के लिए आपके blog पर अच्छा खासा traffic होना चाहिए तथा आपका blog उस ad network company से approved होना चाहिए।
आप blog पर अच्छा खासा traffic आने के बाद आपकी blog category से related कई टॉप companies आपसे contact करेेगी, उनकी product की ads show करने के लिए। तो यह भी आपकी income का एक जरिया हो सकता है
#11. Backlinks देकर पैसे कमाए
नए नए blogger अपने blog को SERPs में टॉप में रैंक में करने के लिए, किसी ऐसे blog पर अपने blog की लिंक blog resource के तौर पर publish करवाते हैं जिन पर अच्छा खासा ट्रैफिक आ रहा हो।
जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा traffic आना शुरू हो जाए, तो आप अभी backlinks के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
#12. Blog बेचकर पैसे कमाये
यदि आप blogging नहीं करना चाहते हैं या blogging में इतने माहिर हो चुके हैं कि आप किसी भी new blog पर आसानी से traffic ला सकते हैं, तो blogging आपके लिए पैसा कमाना का सबसे बेस्ट विकल्प होगा। आप किसी भी new blog पर traffic लाकर, उसे google adsense platform से monetize करवाकर के बेच सकते हैं।
#13. URL Shortener से पैसे कमाए
जब आप अपने blog readers को कोई भी product provide करते हैं तो उस product की direct link अपने blog post में add करते हैं। यदि आप उस product link को shortener करके add करे तो आप उसके जरिए पैसे कमा सकते हैं।
आजकल कई ऐसी website से जिन पर आप अपनी किसी भी लिंक को shortener करके पैसे कमा सकते हैं । For example – GP links
#14. Digital product बेचकर पैसा कमाए
अपने blog पर आप किसी ऐसे digital product को sell करके पैसे कमा सकते हैं, जो product आपके blog के viewers की डिमांड हो। जैसे अगर आप blogging से संबंधित content अपने blog पर डालते हैं तो आप blog के लिए theme, best plugin for wordpress, html codes आदि sell kar सकते हैं।
#15. Freelancing के द्वारा पैसे कमाये
Blogging की मदद से आप freelancing के द्वारा भी पैसे कमा सकते है। शुरुआत में आपके blog पर traffic कम होने से आप freelancing नहीं कर सकते है, लेकिन जब blog पर अच्छा traffic आना शुरू हो जाए तब आप इससे paise kama सकते है।
वर्तमान में कई ऐसी freelancing sites है, जिन पर कई seller और client दोनों मिल जाते है। आप अपने blog को दिखाकर उनसे काम ले सकते है, और कम प्राइस में किसी और के पास कराकर पैसा कमा सकते है। नीचे आपको ऐसी ही freelancing site के नाम दिए हैं
इस प्रकार आप ऊपर बताए गए तरीके में से अपने पसंदीदा तरीके को चुन कर blogging करके है, और अगर आप इस कार्य को dedication के साथ करते है तो हमारा दावा है कि 100% आप blogging से अच्छा खासा पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।
आज के article में हमने जाना कि blogging se paise kaise kamaye? Blogging kya hota hai? Blog kya hai? Blogging से पैसे कैसे कमाए? Blogging के लिए क्या-क्या जरूरी है? इसके साथ यह भी जाना कि वे कौन कौन से तरीके हैं जिन्हें अपनाकर blogging के माध्यम से पैसे कमाए जा सकते है। आशा करते है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए बहुत ही कामगार साबित हुई होगी।
अब हमें उम्मीद है कि आपको यह समझ में आ गया होगा कि blogging se paise kaise kamaye…। अगर आपके मन में अभी भी blogging se paise कमाने को लेकर कोई भी सवाल हो तो हमें comment box में अपना सवाल पूछ सकते हैं, उत्तर देकर हमें खुशी होगी।
धन्यवाद 🙏🙏
1 thought on “Blogging se paise kaise kamaye, जानें ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है (2024)”