Google web stories क्या है? पैसे कमाने के 7 secret तरीके, चौथा सबसे अच्छा है

नमस्कार दोस्तों Google ने हाल ही में एक feature launch किया है Google web स्टोरेज हालांकि इस feature को Google ने काफी समय पहले launch कर दिया था लेकिन की feature अभी बहुत trending में है। यह feature trending में इसलिए है क्योंकि आए दिन youtube पर कई बड़े bloggers के इंटरव्यू आ रहे हैं जो इस फीचर का इस्तेमाल करके अपने blog/website को आसानी से Google में Rank करवा रहे हैं इसकी मदद से organic traffic ला रहे हैं तथा एक अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं।

Google ने यह feature, social media की story/status की तरह लॉन्च किया है जिससे आप अपनी website पर organic traffic ला सकते हैं पाठकों की engagement को बढ़ा सकते हैं तथा इसके साथ ही इसे Monetize भी कर सकते हैं।

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि क्या है Google web stories क्या है (what is a Google web stories in hindi), Google web stories से organic traffic कैसे लाएं (How to get organic traffic from Google web stories) , Google web stories को मोनेटाइज कैसे करें (How to monetize Google web stories)। इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े जिससे आपकी सारी शंकाएं दूर हो जाएगी।

Google web stories क्या है 

दोस्तों Google ने हाल ही में Engaging Content Medium की तर्ज पर Google web stories feature को launch किया है। इस feature के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को engage किया जाता है। Google ने यह feature, instagram और facebook जैसी social media plateform में आने वाली story/status की तरह ही launch किया है। Google ने इसका काफी प्रचार प्रसार कर रहा है। इस feature में आप जिस प्रकार instagram और whatsapp पर story/status लगते हैं ठीक उसी प्रकार इसमें भी story/status लगा सकते हैं।

दोस्तों Google ने अपना web story फीचर फरवरी 2018 में story of the web के नाम से launch किया था लेकिन उस समय यह ज्यादा नहीं चलने के बाद may 2021 में Google ने इसका नाम बदलकर के web story रख दिया इसके बाद social media पर इसका काफी प्रचार प्रसार किया और उसे काफी promot किया साथ ही इसमें monetization का option भी चालू कर दिया जिससे यह काफी popular हो गया। 

Google web stories, Facebook और Instagram में आने वाली story की तरह ही होती है। इसमें आप images, videos, characters तथा gif file को animate करते हुए story दिखा सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप कम शब्दों में images and text को animate करते हुए किसी एक topic की जानकारी दशकों तक पहुंचा सकते हैं। इसे बनाने में बहुत कम समय लगता है, यह देखने में बहुत ही attractive होता है जिससे आपकी audience आपसे और भी ज्यादा engage होती है।

Google web story kya hai

Benefits of Google web stories

Google web stories के कई फायदे हैं। Google web stories की मदद से आप अपने blog/website को Google Discover तथा Google News में भी पहुंचा सकते हैं। Google web stories एक user friendly interface होता है जिसके माध्यम से आपके दर्शक आपके साथ engage होते जाते हैं। इसके साथ ही Google web stories के कई फायदे हैं जो आपको नीचे बताए जा रहे हैं।

Organic traffic increase

Google web stories की सहायता से आप अपने blog पर organic traffic को बढ़ा सकते हैं। Google web stories, Google का नवीनतम फीचर है इसलिए Google खुद इसे से प्रमोट कर रहा है Google आपकी web story को Google Discover, Google news, तथा search result में शो करता है जिससे आपकी website पर organic traffic बढ़ने की संभावनाऐं और भी बढ़ जाती है। इसके साथ ही आप Google web stories को Google discover, Google apps तथा Google search engine में दिखा सकते हैं।

Visual form में Content को दिखाना

Google web stories के माध्यम से किसी भी जानकारी को कम शब्दों में images, videos तथा taxt animation के माध्यम से visual form में अपनी audience तक आसानी से पहुंचा सकते हैं जो कि आपकी ऑडियंस के लिए कम समय में जल्दी समझने में सहायक होती है जिससे आपकी audience के साथ engagement बढ़ती है।

Engage Audience 

Google web stories के माध्यम से आप अपनी audience तक images, vdos तथा text animation के जरिए कम शब्दों में अपनी जानकारी को पहुंचा सकते हैं जिससे आपके ऑडियंस का समय भी बचता है और knowledge बढ़ता है जिससे आपकी audience engagement बढ़ती जाती है और इससे आपकी website Google में rank होने लगती है।

Increase the income 

Google web stories के माध्यम से आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी वेबसाइट पर ला सकते हैं तथा इसके माध्यम से आप advertisement भी कर सकते हैं साथ ही अपने blog पर traffic भी बढ़ा सकते हैं जिससे आपकी income को बढ़ा सकते है तथा आपका cpc भी बढ़ता है

Affiliate marketing करके पैसे कमाना 

Google web stories के माध्यम से आप affiliate marketing के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं, web story पर products को दिखा करके उस पर action button जोड़ करके audience को सीधे उसे product पर भेज सकते हैं जैसे की अगर वह product, audience को पसंद आता है तो उसे खरीद लेता है जिससे आपकी income में वृद्धि होती है।

Course sell का best platform 

How to sell a course from a Google web stories? Google web stories का उपयोग करके आप अपना course sell करके भी पैसे कमा सकते हैं इसके साथ ही अगर आपका कोई course नहीं है तो आप अपने किसी friends का अथवा किसी भी अन्य व्यक्ति का course sell करो, उसमें हिस्सेदारी ले सकते हैं जिससे आपकी income को बढ़ा सकते है

ठीक इसी प्रकार Google web stories बहुत ही फायदेमंद feature है तो इसका इस्तेमाल करके आप अपनी website पर organic traffic बढ़ा सकते हैं तथा अपनी website को Google Discover एवं Google news में भी भेज सकते हैं जिसकी मदद से आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Google web stories se paise kaise kamaye

Google web stories से पैसे कैसे कमाए 

आप अभी तक नही जानते की Google web stories से पैसे कैसे कमाए?(How to earn money from Google web stories?) Web story से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जो आपको नीचे बिंदुवार बताए गए हैं, इन्हे पढ़कर आप यह जान सकते है कि how to earn mony from Google web stories in hindi?

  • Google adsense से:- आप अपनी website/blog को google adsense से monetize करके पैसे कमा सकते है, अगर आप यह नहीं जानते कि अपनी website को Google Adsense account Approve कैसे करें तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:- Google Adsense account Approve कैसे करें ।

  • Affiliate marketing से:- Google web stories में आप अपने affiliate product को दिखाकर उन्हें बेच सकते हैं जिससे आपका revenue भी बढ़ता है। इस प्रकार यह एक तरीका हो गया web story से पैसे कमाने का।
  • Course sell करके:- Google web stories में आप आपके course sell करके भी पैसे कमा सकते हैं।
  • Advertisement करके:- आप अपनी Google web stories पर किसी और की ads देकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

How to creat web story ?

क्या आप भी नहीं जानते हैं कि Google web stories कैसे बनाएं? Google web stories बनाना बहुत ही आसान कार्य है इसको बनाने में बहुत कम समय लगता है बस कुछ steps को follow करना पड़ता है अगर आप wordpress पर अपनी website चला रहे हैं तब तो आपके लिए बहुत ही आसान है web story को बनाना। WordPress में web story का plugin होता है उस plugin को install करना होता है जिसकी सहायता से आसानी से web story बन जाती है। 

Google web stories plugin

WordPress में web story कैसे बनाएं?(how to create web story in WordPress?) WordPress में web story बनाने को लेकर नीचे कुछ steps दिए जा रहे हैं steps को follow करके आप आसानी से web story बना सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको Google web stories नाम का plugin अपने वर्डप्रेस dashboard में install करना है, install करने के बाद plugin को activate करना है।
  • इसके उपरांत Google web stories plugin के settings में जाकर के google analitycs code को setup करें ।
  • अब इसके बाद story create करने के लिए create new story पर click करें।
  • अगले चरण में आपको अपनी story के लिए template choose करने हैं जो जो template आप use करना चाहते हैं अपनी story में उन template का चयन करना होगा।
  • Template choose करने के बाद आपको अपनी story के लिए logo और background image का चयन करना होगा।
  • आपने जो जो template choose किए हैं उन template को आप customize भी कर सकते हैं उन पर tex भी add कर सकते हैं।

इस बात का विशेष ध्यान रखें की हर template पर बहुत कम शब्दों का text add करना है

  • इन सभी steps को follow करने पर आपकी story create हो गई होगी अब आप इस story को publish कर सकते हैं। 

 इस कर आप ऊपर बताएंगे कुछ steps को follow करते हुए आसानी से web story को बना सकते हैं। 

आज के इस article में हमने जाना की Google web stories क्या है? (What is a Google web stories), Google web stories कैसे बनाएं (how to create a Google web stories?), Google web stories को मोनेटाइज कैसे करें? (How to monetize Google web stories?), Google web stories से पैसे कैसे कमाए? (How to earn money from Google web stories?) । google web stories,web stories,google web stories kya hai,web stories kya hai,google web stories tutorial,google web stories kaise banaye,google web stories wordpress,google web stories in hindi,how to create google web stories,how to use google web stories,what is google web stories,google web stories earning,web stories kaise banaye,create google web stories,google web stories kya hota hai,google web stories se paise kaise kamaye,web stories kya hoti hai

मुझे उम्मीद है कि आपको Google web stories से जुड़े सारे सवालों का जवाब इस article में मिल गए होंगे। Google web stories से जुड़ा कोई भी सवाल आप हमे coment box में पूछ सकते हैं, हमें उत्तर देकर बड़ी प्रसन्नता होगी। 

Google web story kaise banaye

Google Web stories FAQ

google web stories क्या है?

Google web stories, google के द्वारा लांच किया गया फीचर है, इसके जरिए blogger अपने दर्शकों तक visual form में content को पहुंचा सकता है यह फीचर गूगल ने social media पर दिखाए जाने वाला status की भांति ही लॉन्च किया है।

Google web stories से पैसे कैसे कमाए

Google web stories से पैसे कमाने के विभिन्न method है ऊपर पोस्ट में आपको वे सभी method बताए गए हैं आपने पढ़कर के आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

Google web stories को कैसे बनाएं

Google web stories बनाने के लिए आपको अपने wordpress dashboard में web stories का एक plugin install करना पड़ेगा, जिसकी मदद से आप web stories को बना सकते हैं। Web stories बनाने का प्रक्रिया बहुत ही आसान है।

Leave a Comment